नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) पैसालो डिजिटल लिमिटेड के प्रवर्तक समूह का हिस्सा इक्विलिब्रेटेड वेंचर ने पिछले सप्ताह खुले बाजार लेनदेन के जरिये गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के लगभग 54 लाख शेयर खरीदे हैं।
शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार इकाई ने 19 नवंबर को पैसालो डिजिटल के 1.4 लाख शेयर, 18 नवंबर को 8.37 लाख शेयर और 13 नवंबर को 43.94 लाख शेयर खरीदे। इस खरीद के साथ इक्विलिब्रेटेड की कुल शेयरधारिता जुलाई-सितंबर तिमाही के 19.94 प्रतिशत से बढ़कर 20.53 प्रतिशत हो गई।
यह खरीद कंपनी में प्रवर्तक स्वामित्व में वृद्धि की भी पुष्टि करती है।
पैसालो के वर्तमान में 1.14 लाख से अधिक शेयरधारक हैं।
यह नवीनतम हिस्सेदारी वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब कंपनी मजबूत वित्तीय स्थिति का संकेत दे रही है।