सैन जुआन (अमेरिका), सात नवंबर (एपी) न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी चुनाव जीतने के बाद बृहस्पतिवार को उस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए प्यूर्टो रिको पहुंचे जिसमें न्यूयॉर्क के नेता और अन्य प्रभावशाली लोग रणनीतिक बैठकों, कार्यशालाओं और चर्चाओं के लिए सैन जुआन में एकत्र होते हैं।
चुनाव में जीत के तुरंत बाद यहां पहुंचे ममदानी का सोमोस सम्मेलन में समुद्र तट पर मौजूद उत्साही भीड़ ने स्वागत किया। इस सम्मेलन में ममदानी ने लोगों से वादा किया कि वह कामकाजी लोगों के लिए लड़ेंगे।
डेमोक्रेटिक पार्टी में उनकी सहयोगी एवं न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने भीड़ से ‘वोलारे’ गीत की धुन पर उनके साथ ममदानी की प्रशंसा में गीत गाने का आह्वान किया।
सैन जुआन के हिल्टन होटल में आयोजित यह सम्मेलन राज्य के नेताओं के लिए चुनाव के बाद की एक बैठक जैसा है।
इस वर्ष विधायी कार्यशालाओं की एक श्रृंखला के साथ-साथ ‘‘उभरते समुदायों के माध्यम से कार्यबल विकास’’ और ‘‘मानव सेवाओं का एक साथ उत्सव मनाने’’ जैसे बॉलरूम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस पूरे आयोजन को आम तौर पर तनाव कम करने, बातचीत करने और जश्न मनाने के अवसर के रूप में देखा जाता है।
ममदानी ने सोमोस पहुंचने के बाद कहा, ‘‘मैं सोमोस आकर खुश हूं। मैं यहां आकर इसलिए भी खुश हूं क्योंकि… आप प्यूर्टो रिको की कहानी बताए बिना न्यूयॉर्क शहर की कहानी नहीं बता सकते।’’
भारतीय मूल के 34 वर्षीय जोहरान ममदानी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में ‘‘निर्णायक एवं ऐतिहासिक’’ जीत हासिल की। ममदानी ने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा तथा दिग्गज नेता एवं न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया।
प्यूर्टो रिको पहुंचने से पहले ममदानी ने शहर के निवर्तमान मेयर एरिक एडम्स से फोन पर बात की जिन्होंने वादा किया कि उनकी टीम ‘‘सुचारू सत्ता परिवर्तन में पूरा सहयोग करेगी।’’