एमवी फोटोवोल्टिक के शेयर की बाजार में सपाट शुरुआत

zsdewqsa

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल एवं सौर सेल बनाने वाली कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक पावर लिमिटेड के शेयर ने मंगलवार को बाजार में सपाट शुरुआत की और यह 217 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई और एनएसई दोनों पर शेयर 217 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर बाद में यह 2.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 211 रुपये पर आ गया। एनएसई पर 2.71 प्रतिशत फिसलकर 211.17 रुपये पर कारोबार करने लगा।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 14,608.48 करोड़ रुपये रहा।

एमवी फोटोवोल्टिक का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 2,143.86 करोड़ रुपये के नए शेयर और 756.14 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था। इसके लिए मूल्य दायरा 206 -217 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।