ओटीटी का जाना माना नाम हैं मोनिका पंवार

0
cdfewscd

डायरेक्‍टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ (2025) में एक्‍ट्रेस मोनिका पंवार जुड़वां बेटों बबलू और डब्लू की मां मंजरी के अहम रोल में नजर आई थीं। उन्‍होंने इस रोल को बखूबी निभाया।

फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस फिल्म के लिए मोनिका को  सबसे आखिर में कास्ट किया था।

कहा जाता है कि अनुराग और उनकी टीम फिल्म के लिए किसी उम्रदराज एक्‍ट्रेस की तलाश में थी लेकिन कोई भी एक्‍ट्रेस 28-30 साल के लड़के की मां का रोल निभाने के लिए तैयार नहीं हुई. तब ऐसे में मोनिका को कास्ट करने का फैसला लिया गया।

हालांकि अनुराग ने मोनिका को साइन करने के पहले उन्हें साफ बता दिया था कि जब कोई कम उम्र एक्‍ट्रेस बड़े पर्दे पर मां का रोल निभाती है तो वह उसी दायरे में बंधकर अक्सर टाइपकास्ट हो जाती है लेकिन अनुराग की इस समझाइश का मोनिका पर कुछ खास असर नहीं हुआ और उन्‍होंने फिल्‍म साइन कर ली।   

4 दिसंबर, 1993 को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में जन्मी मोनिका ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की और वहीं थिएटर नाटकों के चलते उसकी पहचान एक्टिंग की दुनिया से हुई।  

उस दौरान मोनिका ने हॉलीवुड फिल्म ‘द गॉडफादर’ देखी और उसके बाद उन्‍होंने फिल्‍म एक्‍ट्रेस बनने का फैसला लेते हुए दिल्‍ली के एनएसडी के लिए ट्राई किया और एक्‍ट्रेस वहां दाखिला मिल गया।   

एनएसडी से पासआउट होने के बाद साल 2017 में मोनिका ने एक शॉर्ट फिल्म से अभिनय में डेब्यू किया।

उसके बाद मोनिका ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘सुपर 30’ (2019), कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल’ (2020) और बॉबी देओल की ‘क्लास ऑफ 83’ (2020) के कैमियो में भी नजर आ चुकी है।

ओटीटी के लिए ‘जामताड़ा सबका नंबर आएगा (2020)’, ‘मस्ती में रहने का’ (2023) और ‘खौफ’ (2025) जैसी वेब सीरीज में काम करने के बाद मोनिका को जबर्दस्‍त पहचान मिली। आज वह  ओटीटी की दुनिया का जाना-माना नाम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *