लंदन, पांच नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंदन में कहा कि भारत को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाने वाले प्रमुख कारणों में से एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मजबूत नेतृत्व है और भारत 2047 तक दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।
मंगलवार रात ‘इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स’ द्वारा आयोजित वार्षिक लंदन वैश्विक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए नायडू ने अपने राज्य के लिए ‘‘सार्वजनिक निजी भागीदारी’’ (पीपीपी) मॉडल के माध्यम से ‘‘व्यापार करने की गति’’ की दूरदृष्टि प्रस्तुत की।
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख नायडू ने इस अवसर पर अपनी पत्नी नारा भुवनेश्वरी को कॉर्पेरेट शासन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित ‘आईओडी डिस्टिंग्विश्ड फेलोशिप और गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड’ से सम्मानित किया। नारा भुवनेश्वरी हेरीटेज फूड्स लिमिटेड की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
नायडू ने कहा, ‘‘भारत के पास कुछ विशेष लाभ हैं : पहला आर्थिक सुधार, दूसरा आईटी क्षेत्र में प्रारंभिक बढ़त का लाभ और तीसरा, हमारे पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक बहुत ही मजबूत नेता हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में आपने हमारे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार देखे हैं; प्रधानमंत्री मोदी सभी संरचनात्मक कमियों को दूर कर रहे हैं। हमें जनसांख्यिकीय लाभ का भी फायदा है…… भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब यह रुकने वाला नहीं है। आज भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2047 तक यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।’’
पुरस्कार वितरण समारोह के बाद नायडू ने अपनी पत्नी की सार्वजनिक सेवा, व्यावसायिक नेतृत्व और समाज के प्रति उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘भुवनेश्वरी सिर्फ एक उद्यमी और समाजसेवी नहीं हैं, बल्कि वह तेलुगु संस्कृति की गौरवशाली प्रतिनिधि हैं। उन्होंने अपने मूल्यों, करुणा और नेतृत्व के माध्यम से भारतीय और तेलुगु विरासत का सर्वश्रेष्ठ रूप प्रस्तुत किया है। उनकी यात्रा सभी को प्रेरित करती है और यह सम्मान उनकी दूरदृष्टि, समर्पण और संवेदनशीलता को सुंदर रूप से प्रतिबिंबित करते हैं।’’
अपने भाषण के अंत में नायडू ने ब्रिटेन के उद्यमियों, व्यापारिक नेताओं और निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) भागीदारी शिखर सम्मेलन 2025 में भाग लें, जो 14 और 15 नवंबर को विशाखापत्तनम में आयोजित होने जा रही है।