कोलकाता, 10 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दो दिन की यात्रा पर सिलीगुड़ी पहुंचीं, जहां वह एक सार्वजनिक सेवा वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी और कई स्वास्थ्य केन्द्रों का उद्घाटन करेंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि बनर्जी उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के निवासियों को भूमि ‘पट्टे’ (स्वामित्व दस्तावेज) वितरित कर सकती हैं।
यह सार्वजनिक सेवा वितरण कार्यक्रम ‘उत्तरकन्या’ में आयोजित किया जाएगा, जो उत्तर बंगाल में राज्य सरकार का शाखा सचिवालय है।
अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री आज सिलीगुड़ी पहुंचीं। वह कई आधिकारिक बैठकों में भाग लेंगी।”
उन्होंने कहा कि बनर्जी अपनी यात्रा के दौरान अलिपुरद्वार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों के चाय बागानों में कई स्वास्थ्य केन्द्रों का भी उद्घाटन करेंगी।