अमेरिका में अंतिम चरण में पहुंचा न्यूयॉर्क मेयर पद का चुनाव, दौड़ में सबसे आगे हैं ममदानी

0
scdvfewsz

न्यूयॉर्क, चार नवंबर (भाषा) अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मेयर चुनाव के लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी अमेरिका के सबसे बड़े शहर के शीर्ष राजनीतिक पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

युगांडा में पैदा हुए और न्यूयॉर्क शहर में पले-बढ़े ममदानी (34) न्यूयॉर्क विधानसभा के सदस्य और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैं।

ममदानी का मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा से होगा।

शहर के मौजूदा मेयर एरिक एडम्स सितंबर में मेयर चुनाव की दौड़ से बाहर हो गए थे। उनके कार्यकाल के दौरान कई प्रशासनिक प्रकरण सामने आए हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के मतदाताओं को आगाह किया है कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी चुनाव जीत जाते हैं तो न्यूयॉर्क में पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक अव्यवस्था फैल जाएगी और शहर का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने इस पद पर चुनाव के लिए आधिकारिक रूप से कुओमो को समर्थन दिया है।

ट्रंप ने चुनाव की पूर्व संध्या पर सोमवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर यह भी कहा कि अगर ममदानी चुनाव जीतकर मेयर बने तो वह बहुत कम संघीय निधि न्यूयॉर्क शहर को आवंटित करेंगे।

मेयर का चुनाव चार नवंबर को होगा। मतदान सुबह छह बजे से रात नौ बजे के बीच होगा। 25 अक्टूबर को हुआ प्रारंभिक मतदान रविवार को संपन्न हो गया।

प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के पुत्र ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में कुओमो को हराया था।

चुनाव बोर्ड ने कहा है कि इस चुनाव में 735,000 से अधिक लोगों ने पहले ही मतदान कर दिया, जो 2021 के चुनावों में डाले गए मतों की संख्या से लगभग चार गुना अधिक है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को ममदानी को फोन किया और कहा कि उनका “प्रचार अभियान देखने लायक रहा है”।

‘हिंदूज फ़ॉर ममदानी’ नामक एक समूह ने शनिवार को ममदानी के समर्थन में एक प्रार्थना सभा आयोजित की, जिसमें चुनाव से पहले जोहरान की सुरक्षा और सफलता की कामना की गई।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, नायर ने कहा कि उनके बेटे का चुनाव अभियान किसी एक समुदाय या एक धर्म के लिए नहीं, बल्कि सभी न्यूयॉर्क वासियों के लिए है।

उन्होंने कहा, “धर्म और मतभेदों से परे हमारी एकता ही इस शहर की असली ताकत है। मैं उम्मीद करती हूं कि जोहरान आशा, साहस व प्रेम के साथ एक नयी सुबह लेकर आए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *