नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर को आठ रन से हराकर यहां नौवीं राष्ट्रीय टी20 बधिर क्रिकेट चैम्पियनशिप जीत ली।
इस प्रतियोगिता का आयोजन बधिर क्रिकेट सोसाइटी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से किया था जिसमें देश भर की 20 टीमों ने भाग लिया था।
एक सप्ताह तक चली प्रतियोगिता में केरल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, मुंबई, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, ओडिशा, दिल्ली और बंगाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत और एमसीडी के डिप्टी मेयर जय भगवान यादव ने महाराष्ट्र के कप्तान प्रणिल मोरे को ट्रॉफी सौंपी।