भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी शनिवार को यहां पीआईएफ सऊदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के अंतिम दौर में एक ओवर का कार्ड खेलकर संयुक्त 42वें स्थान पर रहे जबकि स्पेन के जोसेले बालेस्टर ने खिताब अपने नाम किया।
बालेस्टर ने अंतिम दौर में छह अंडर पार 65 का कार्ड खेला जिससे उन्होंने तीन शॉट से जीत दर्ज की।
लाहिड़ी ने तीन बर्डी लगाई लेकिन चार बोगी कर बैठे जिससे उनका कुल स्कोर आठ अंडर 276 रहा।