नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) किंग्स इंफ्रा वेंचर्स लिमिटेड ने श्रीकाकुलम के निकट 2,500 करोड़ रुपये की लागत से जलीय कृषि प्रौद्योगिकी पार्क विकसित करने के वास्ते आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की सोमवार को घोषणा की।
किंग्स इन्फ्रा ने बयान में कहा कि 500 एकड़ में फैला यह पार्क भारत का पहला कृत्रिम मेधा (एआई)-संचालित जलीय कृषि पार्क होगा जो इस दक्षिणी राज्य को प्रौद्योगिकी-सक्षम टिकाऊ समुद्री खाद्य उत्पादन के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
केरल स्थित किंग्स इन्फ्रा मुख्य बुनियादी ढांचे, प्रसंस्करण सुविधाओं और अनुसंधान एवं विकास में सीधे तौर पर 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सहायक उद्योगों, छोटे व्यवसायों और नवीकरणीय ऊर्जा उपक्रमों से 2,000 करोड़ रुपये का निवेश अपेक्षित है।
किंग्स इन्फ्रा वेंचर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शाजी बेबी जॉन ने कहा, ‘‘ यह प्रौद्योगिकी पार्क समुद्री अर्थव्यवस्था के लिए नई सीमाओं को खोलेगा, महत्वपूर्ण आर्थिक एवं रोजगार के अवसर उत्पनन करेगा और जिम्मेदार खाद्य उत्पादन के लिए वैश्विक मानक स्थापित करेगा।’’
राज्य के एमएसएमई मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास ने कहा कि सरकार भूमि की पहचान और सभी आवश्यक स्वीकृतियों के लिए एकल-खिड़की मंजूरी प्रदान करेगी।
आंध्र प्रदेश भारत का सबसे बड़ा जलीय कृषि उत्पादक राज्य है।