विश्वास है कि बिहार की नयी सरकार राज्य की प्रगति तेज करेगी, विकसित भारत में योगदान देगी: जयशंकर

0
cfedsxaz

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ लेने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें भरोसा है कि राज्य में नयी राजग सरकार राज्य की तरक्की को तेज़ करेगी और देश को विकसित भारत बनाने में मदद करेगी।

नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को पटना में एक भव्य समारोह में शपथ ली, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और राजग शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री तथा गठबंधन के बड़े नेता शामिल हुए।

विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर पुन: शपथ लेने पर दिल से बधाई। उप मुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और आज पद संभालने वाले सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि नयी राजग सरकार बिहार की तरक्की को तेज़ करेगी और विकसित भारत की हमारी यात्रा में योगदान देगी।’’

नीतीश कुमार के अलावा, इस मौके पर 26 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें भाजपा के 14, जदयू के 8, लोजपा (रामविलास) से 2, एचएएम से 1 और रालोमो से 1 विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *