नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) जैक्सन समूह ने रविवार को मध्य प्रदेश में छह गीगावाट क्षमता वाली एकीकृत सौर विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 8,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
जैक्सन समूह ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी। इसमें तीन गीगावाट सेल और चार गीगावाट सौर मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता स्थापित करना शामिल है।
समग्र योजना के तहत अगले तीन वर्षों में छह गीगावाट इंगट, छह गीगावाट वेफर, छह गीगावाट सेल और छह गीगावाट सौर मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता स्थापित की जाएगी। इससे 4,000 नए रोजगार अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
कंपनी के अनुसार, पहले चरण में तीन गीगावाट सेल और चार गीगावाट मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस चरण से 1,700 रोजगार अवसर उत्पन्न होने की संभावना है।
यादव ने कहा, “मक्सी में बनने वाला यह सौर विनिर्माण केंद्र हमारे युवाओं के लिए कुशल रोजगार सृजित करेगा और राज्य को भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन के विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।”