बोलोगना (इटली), 20 नवंबर (एपी) दो बार की गत चैम्पियन इटली ने आस्ट्रिया को 2 . 0 से हराकर डेविस कप टेनिस सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उसका सामना बेल्जियम से होगा ।
इटली के लिये फ्लावियो कोबोली ने फिलिप मिसोलिच को 6 . 1, 6 . 3 से हराकर दूसरा मुकाबला जीता । इससे पहल मात्तेओ बेरेतिनी ने जुरिज रोडियोनोव को 6 . 3, 7 . 6 से मात दी थी ।
इटली लगातार 12 डेविस कप मुकाबला जीत चुका है । आखिरी बार उसे 2023 में कनाडा ने ग्रुप चरण में हराया था ।
अन्य मुकाबलों में स्पेन का सामना चेक गणराज्य से होगा जबकि जर्मनी की टक्कर अर्जेंटीना से होगी ।