नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) पीसी डायग्नोस्टिक्स का परिचालन करने वाली इनविक्टा डायग्नोस्टिक का 28.12 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एक दिसंबर को सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलेगा।
मुंबई स्थित इनविक्टा डायग्नोस्टिक ने बयान में कहा कि आईपीओ तीन दिसंबर को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 28 नवंबर को बोली लगा पाएंगे।
आईपीओ के लिए 80-85 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।
यह आईपीओ पूरी तरह से 33.08 लाख शेयर का नया निर्गम है जिसका कुल मूल्य 28.12 करोड़ रुपये है।
जीना सीखो लाइफकेयर के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक आचार्य मनीष ग्रोवर के पास इन्विक्टा डायग्नोस्टिक में 1.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी के शेयर को एनएसई इमर्ज मंच पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।