नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) पहली इंडियन पिकलबॉल लीग (आईपीबीएल) का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में एक से सात दिसंबर तक किया जाएगा। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
लीग में हिस्सा लेने वाली टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। एक हफ्ते के टूर्नामेंट के दौरान पहले राउंड रोबिन मुकाबले और फिर नॉकआउट दौर होगा।
भारतीय पिकलबॉल संघ (आईपीएल) के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह भुल्लर ने कहा, ‘‘आईपीबीएल का शुभारंभ भारत में पिकलबॉल के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह लीग इस खेल को अगले स्तर तक ले जाने के लिए आवश्यक पैमाने और संरचना का प्रतिनिधित्व करती है।’’
टाइम्स ग्रुप द्वारा शुरू की जा रही आईपीबीएल को आईपीए से स्वीकृति मिली हुई है और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।