ह्यूस्टन (अमेरिका), 16 नवंबर (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने 26वें वार्षिक ‘यूएस-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (यूएसआईसीओसी) डीएफडब्ल्यू पुरस्कार समारोह को संबोधित किया और दोनों देशों के बीच व्यापारिक साझेदारी एवं सामुदायिक जुड़ाव को गहरा करने में यूएसआईसीओसी की भूमिका की सराहना की।
महावाणिज्य दूत डी सी मंजूनाथ ने भारत और टेक्सास के बीच नवोन्मेष, व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने में चैंबर की भूमिका और बढ़ते भारतीय समुदाय के लिए वाणिज्य दूतावास सेवाओं के विस्तार के प्रयासों को रेखांकित किया।
क्वात्रा ने पिछले मंगलवार को वाशिंगटन स्थित दूतावास से एक वीडियो संदेश के माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित किया।
सीनेटर जॉन कॉर्निन ने चैंबर के संस्थापक अध्यक्ष ए. के. मागो के साथ द्विदलीय ‘सीनेट इंडिया कॉकस’ की सह-स्थापना करने और भारत-अमेरिका संबंधों को बढ़ावा देने पर बात की।
इस कार्यक्रम में चैंबर ने विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों को सम्मानित भी किया। अशोक मागो, प्राइमरी केयर क्लिनिक, लिगेसी अवार्ड और वाल्मीकि मुखर्जी साइबर फ्यूचर फाउंडेशन को उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया।
डलास विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जोनाथन जे. सैनफोर्ड को शिक्षा में उत्कृष्टता और कोलिन काउंटी के जिला अभियोजक ग्रेग विलिस को लोक सेवा में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया।