नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) भारत और नेपाल के सुरक्षा बलों के प्रमुख बुधवार से यहां वार्षिक सीमा वार्ता करेंगे, जिसमें सीमा पार अपराधों को रोकने और खुफिया जानकारी साझा करने से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
यह पहली बार होगा जब भारत का सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और नेपाल का सशस्त्र पुलिस बल (एएफपी) सितंबर में काठमांडू में हुए ‘जेन जेड’ के हिंसक प्रदर्शनों के बाद शीर्ष स्तर पर बैठक करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह नौवीं वार्षिक समन्वय बैठक 12 से 14 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
भारतीय पक्ष का नेतृत्व एसएसबी के महानिदेशक संजय सिंघल जबकि एपीएफ की अगुवाई महानिरीक्षक राजू आर्यल करेंगे।
दोनों बलों के बीच पिछली बैठक नवंबर 2024 में काठमांडू में आयोजित की गई थी। एसएसबी भारत-नेपाल के बीच 1,751 किलोमीटर लंबी बाड़विहीन सीमा की सुरक्षा करता है।
गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाला यह बल भारत-भूटान के बीच 699 किलोमीटर लंबी सीमा की भी निगरानी करता है।