नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अहोम सेनापति लाचित बरफुकन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका जीवन देशभक्तों के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।
बरफुकन को पूर्वोत्तर में मुगल साम्राज्य के विस्तार को रोकने के लिए विशेष तौर पर याद किया जाता है।
अहोम सेनापति लाचित बरफुकन को सरायघाट की लड़ाई के लिए जाना जाता है, जो वर्तमान गुवाहाटी के पास ब्रह्मपुत्र के तट पर लड़ी गई थी और मुगल आक्रमण के खिलाफ असम की लड़ाई में सबसे निर्णायक क्षणों में से एक थी।
शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे इतिहास के महानतम योद्धाओं में से एक, अहोम सेनापति लाचित बरफुकन जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनकी अटूट देशभक्ति, अजेय वीरता और अद्वितीय सैन्य नेतृत्व ने न केवल असम और हमारे पूर्वोत्तर के शेष क्षेत्र को मुगलों के आक्रमण से बचाया, बल्कि इस क्षेत्र की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत को भी सुरक्षित रखा। उनका जीवन देशभक्तों के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।’’