सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ की कप्तानी करेंगे हर्ष दुबे

0
sdcfewswqa

दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हर्ष दुबे 26 नवंबर से आठ दिसंबर तक लखनऊ में होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में विदर्भ की 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे।

पिछले सत्र के कप्तान और भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं। जितेश राइजिंग स्टार्स एशिया कप के दौरान भारत ए के कप्तान थे।

दुबे ने हाल में दोहा में अपना पहला टी20 अर्धशतक लगाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया और चार मैचों चार विकेट भी लिए।

दुबे ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 अभियान में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया था जिसमें उन्होंने 69 विकेट लिए और विदर्भ की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उन्हें आर स्मरण की जगह शामिल किया था।

विदर्भ की टीम पिछले सत्र में मुंबई से हारकर क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई थी।

टीम में विकेटकीपर शिवम देशमुख भी होंगे जबकि यश ठाकुर को उप कप्तान बनाया गया है। टीम में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव भी हैं जो एक साल बाद वापसी करेंगे।

विदर्भ ग्रुप ए में अपने अभियान की शुरुआत 26 नवंबर को लखनऊ में छत्तीसगढ़ के खिलाफ करेगा। ग्रुप की अन्य टीम मुंबई, ओडिशा, केरल, असम, रेलवे और आंध्र हैं।

विदर्भ की टीम इस प्रकार है :

हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उप कप्तान), अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, अमन मोखाड़े, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भूटे, दर्शन नलकांडे, यश कदम, वरुण बिष्ट, पार्थ रेखाड़े, उमेश यादव, प्रफुल हिंगे, दीपेश परवानी और अध्ययन डागा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *