सरकार के पास प्रत्येक मुद्दे से निपटने के लिए स्पष्ट नीति है : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

0
weredsxzse32

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि शहर की समस्याओं के समाधान में समय लग सकता है, लेकिन सरकार के पास प्रत्येक मुद्दे को हल करने के लिए स्पष्ट नीति और दृढ़ इरादा है।

वह तेहखंड बस डिपो में स्वचालित परीक्षण स्टेशन के शिलान्यास समारोह में बोल रही थीं।

गुप्ता ने कहा, ‘‘सरकार प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है। हम इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा रहे हैं और इस परीक्षण केंद्र की आधारशिला रख रहे हैं। हम झुलझुली और बुराड़ी परीक्षण इकाइयों की क्षमता बढ़ा रहे हैं। नंद नगरी में भी एक परीक्षण केंद्र बनाया जा रहा है।’’

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने उन पर ढेरों समस्याएं छोड़कर जाने का आरोप लगाया।

गुप्ता ने कहा, ‘‘वे हमसे प्रदूषण पर सवाल पूछते हैं। दिल्ली में 15 साल और 11 साल तक चलने वाली सरकारें कहां हैं? पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल में 2,000 बसें खरीदीं, जबकि भाजपा सरकार ने सिर्फ़ आठ महीनों में दिल्ली में 1,350 इलेक्ट्रिक बसें ला दी हैं।’’

बहरहाल, उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार कूड़े के पहाड़ों से लेकर यमुना के पुनरुद्धार तक सभी मोर्चों पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली की समस्याओं के समाधान में कुछ समय लग सकता है, लेकिन दिल्ली की समस्याओं को हल करने के लिए सरकार की नीति और नीयत स्पष्ट है।’’

इस बीच, गुप्ता ने शुक्रवार को तेहखंड और तुगलकाबाद क्षेत्रों का दौरा कर वहां स्वच्छता अभियान की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि कचरा प्रबंधन निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज मैंने दिल्ली में चल रहे व्यापक स्वच्छता अभियान की समीक्षा के लिए तेहखंड और तुगलकाबाद क्षेत्रों का दौरा किया। मैंने प्रस्तावित कचरा संग्रहण स्थलों और स्थायी कम्पैक्टर स्थलों का भी निरीक्षण किया।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कूड़ा प्रबंधन पूरी मुस्तैदी और समयबद्ध तरीके से किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *