नागपुर, 14 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहकारी बैंकों में सक्षम नेतृत्व के महत्व के बारे में बात करते हुए शुक्रवार को कहा कि इन बैंकों की सफलता उनके नेतृत्वकर्ताओं पर निर्भर करती है।
वह नागपुर में चिट्नवीसपुरा सहकारी बैंक लिमिटेड की दसवीं शाखा के उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे।
साल 1931 में एक सहकारी ऋण समिति के रूप में शुरू हुए इस बैंक को बधाई देते हुए, गडकरी ने कहा कि नागपुर का निवासी होने के नाते उन्होंने इसके विकास को देखा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सहकारी बैंकों की सफलता उनका नेतृत्व करने वालों पर निर्भर करती है।
चिट्नवीसपुरा बैंक का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि इसके नेतृत्व की दो-तीन पीढ़ियों ने लोगों का विश्वास जीतने का प्रयास किया है।
मंत्री ने पूर्वी नागपुर (भरतवाड़ा) में प्रगति और विभिन्न विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला, जहां बैंक ने अपनी नयी शाखा खोली है।