वायदा बाजार में सोना, चांदी की कीमतों में तेजी

0
gold-silver-price.jpg

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में बृहस्पतिवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों ने अतिरिक्त ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कमजोर कर दिया जिससे कीमती धातु में लाभ सीमित हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव मामूली 59 रुपये या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,20,522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 103 रुपये या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,47,424 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर भी सोना व चांदी की कीमतों में तेजी रही। दिसंबर में आपूर्ति वाले कॉमेक्स सोने का वायदा भाव मामूली बढ़त के साथ 3,994.55 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत भी बढ़कर 48.05 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *