फेडरल रिजर्व के ब्योरे, सुरक्षित निवेश की मांग प्रभावित होने से सोने, चांदी के वायदा भाव में गिरावट

0
Federal-Reserve-2025-09-408201cf28037e8b9063b17086ef78ec

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ताजा बैठक के ब्योरे में ब्याज दर कटौती को लेकर लगातार सावधानी बरतने के संकेत के बाद निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में, दिसंबर डिलिवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 511 रुपये गिरकर 1,22,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जिसमें 10,456 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

चांदी वायदा कीमत पर भी दबाव रहा, दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 411 रुपये गिरकर 1,54,696 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जिसमें 12,309 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ के विश्लेषक – प्रेशियस मेटल-रिसर्च, मानव मोदी ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व की ताजा बैठक के ब्योरे जारी होने के बाद सोने की कीमतों में बढ़त कम हो गई, बाजार के प्रतिभागी जापान और आर्थिक आंकड़ों की ताजा जानकारियों पर नज़र रखे हुए थे, जिसमें फिर से देरी हो रही है।’’

बुधवार को जारी बैठक के ब्योरे से पता चला कि अक्टूबर बैठक के दौरान फेडरल रिजर्व के अधिकारी ब्याज दर में कटौती को लेकर बंटे हुए थे।

वैश्विक स्तर पर, दिसंबर डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 23.54 डॉलर गिरकर 4,059.26 डॉलर प्रति औंस रह गया।

मानव मोदी ने कहा कि अमेरिकी व्यापार घाटे में तेज़ी से कमी और ब्याज दर कटौती की कम उम्मीदों ने डॉलर इंडेक्स को वापस 100 के स्तर पर मज़बूत किया है, जिससे सर्राफा की बढ़त सीमित हो गई है।

इस बीच, विश्व की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 100.20 पर स्थिर रुख के साथ कारोबार कर रहा था।

दिसंबर डिलिवरी वाला कॉमेक्स चांदी वायदा 0.57 प्रतिशत गिरकर 50.56 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *