गुवाहाटी, एक नवंबर (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि ऐसे बयान यह दर्शाते हैं कि शर्मा “सरकार के प्रमुख के रूप में अपने पद पर बने रहने के योग्य नहीं” हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा गोगोई पर उनकी ब्रिटिश पत्नी के माध्यम से पाकिस्तान से संबंध होने के आरोप लगाते रहे हैं।
शर्मा ने शुक्रवार को इन आरोपों को दोहराते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता विदेशी ताकतों की ओर से देश में छोड़े गए “पाकिस्तानी एजेंट” हैं और उनके पास इसका सबूत भी है।
गोगोई ने शुक्रवार को दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की अंतिम फिल्म के रिलीज के दिन ऐसे आरोप लगाने को लेकर मुख्यमंत्री की तीखी आलोचना की।
गोगोई ने ‘एक्स’ पर लिखा, “पिछले कुछ महीने में हिमंत विश्व शर्मा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।”
उन्होंने कहा, “कल जब पूरा राज्य जुबिन गर्ग को ‘रोई रोई बिनाले’ फिल्म में आखिरी बार देख रहा था, तब मुख्यमंत्री के बयान ने यह दिखा दिया कि उन्हें सत्ता खोने का डर सताने लगा है।”
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने कहा, “यह इस बात का एक और उदाहरण है कि वह असम की जनता के मुख्यमंत्री रहने योग्य नहीं हैं।”
गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी, जिससे पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई थी।
राज्य सरकार ने गायक-संगीतकार-अभिनेता गर्ग की मृत्यु की परिस्थितियों की जांच के लिए विशेष जांच टीम गठित की थी।
गर्ग की अंतिम फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ (अब भी बहते हैं आंसू) शुक्रवार को राज्य के साथ-साथ देश के कई शहरों में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।