गुवाहाटी, दो नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने रविवार को कहा कि वह पूर्वोत्तर के विश्वविद्यालयों से संबंधित मुद्दों को संसद में ‘‘जोरदार’’ तरीके से उठाएंगे।
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले महीने पत्र लिखकर असम के तेजपुर विश्वविद्यालय में जारी प्रशासनिक और संस्थागत संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की थी।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हाल में पूर्वोत्तर के कई शीर्ष विश्वविद्यालय गलत कारणों से खबरों में रहे हैं, जैसे तेजपुर विश्वविद्यालय, एनईएचयू (पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय) और गुवाहाटी विश्वविद्यालय। कुलपति की कार्रवाई ने अक्सर चिंताएं बढ़ाई हैं।’’
गोगोई ने बताया कि कभी अकादमिक उत्कृष्टता के केंद्र रहे इन संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों ने इन विश्वविद्यालयों के कामकाज पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे विश्वविद्यालय के प्रदर्शन और रैंकिंग पर असर पड़ा है। मैंने तेजपुर विश्वविद्यालय के बारे में प्रधानमंत्री को लिखा है, लेकिन मेरी चिंता पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को लेकर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे को संसद में जोरदार तरीके से उठाऊंगा। मुझे प्रधानमंत्री कार्यालय से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।’’