नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने दक्षिण बेंगलुरु में एक टाउनशिप विकसित करने के लिए 30 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। इस टाउनशिप का अनुमानित राजस्व लगभग 3,500 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने 1,100 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व के साथ एक आवास परियोजना विकसित करने के लिए अक्टूबर में बेंगलुरु के सरजापुर में 26 एकड़ जमीन खरीदी थी।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने 3.8 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया है। इससे 2,400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व और 20 लाख वर्ग फुट अतिरिक्त विकास क्षमता प्राप्त होगी।
इस अधिग्रहण के साथ 30 एकड़ के टाउनशिप का कुल सकल विकास मूल्य 3,500 करोड़ रुपये होगा। कुल विकास क्षमता 30 लाख वर्ग फुट क्षेत्र है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा कि यह विस्तार कंपनी को उसके टिकाऊ, एकीकृत जीवन के दृष्टिकोण के अनुरूप एक स्थान विकसित करने का अवसर देता है….।
गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।