गुवाहाटी, 10 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग अभियानों में 10 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है।
इसमें से एक छापेमारी गुवाहाटी में पुलिस द्वारा की गई, जबकि दूसरा छापा कछार जिले में पुलिस और असम राइफल्स द्वारा संयुक्त रूप से मारा गया।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सप्ताहांत की योजना रद्द। गुवाहाटी पुलिस ने बेलटोला में चार करोड़ रुपये की ‘हेरोइन हाउस पार्टी’ का भंडाफोड़ किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कछार पुलिस तथा असम राइफल्स के जवानों ने चांगकुरी में एक और पार्टी में अचानक छापा मारा जहां से छह करोड़ रुपये मूल्य की याबा गोलियां बरामद हुईं।’’
याबा गोलियों में मेथैम्फेटामाइन होता है जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के तहत अनुसूची दो में आता है और इसलिए यह भारत में अवैध है।
हालांकि शर्मा ने दोनों छापों में की गई गिरफ्तारियों के बारे में नहीं बताया, लेकिन उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि तीन संदिग्धों को गुवाहाटी और एक को कछार में पकड़ा गया।