‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी दिशा पटानी

0
disha-patani-stress-booster-main

एक्‍ट्रेस दिशा पटानी बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं। अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर वह हमेशा सुर्खियां में बनी रहती हैं। उनका वर्कआउट और हेल्दी लाइफस्टाइल हर किसी के लिए इंस्पिरेशन है।

दिशा पटानी जल्‍दी ही एक्‍टर अक्षय कुमार के अपोजिट पहली बार फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो 25 साल बड़े अक्षय कुमार के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी। रोमांस के साथ फिल्म में अक्षय और दिशा की कॉमेडी भी देखने को मिलेगी।

इसमें कोई संदेह नहीं कि ख़ूबसूरती, फिटनेस और स्टाइलिश अंदाज़ में अव्‍वल दिशा पटानी ने ‘एम एस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी (2016)’, ‘बागी 2’ (2018) और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ (2022) जैसी अनेक फिल्मों में अपने ग्लैमरस अंदाज में ऑडियंस के दिलो दिमाग पर गहरा असर छोड़ा है।

13 जून, 1992 को उत्‍तर प्रदेश के बरेली में पैदा हुई  दिशा ने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से पढ़ाई की और बाद में मॉडलिंग करने लगीं। उस दौरान उन्‍होंने अनेक म्‍यूजिक वीडियो करते हुए अपने स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया।

दिशा पटानी ने अपने बिकिनी लुक्स के अलावा एक्‍टर टाइगर श्रॉफ के साथ अफेयर को लेकर भी जमकर सुर्खियां बटोरीं। टाइगर के साथ दिशा  शादी करना चाहती थीं लेकिन टाइगर अपनी प्रोफैशनल लाइफ पर फोकस करने के चक्‍कर में इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। इस तरह दोनों अलग हो गए ।  

‘वेलकम टू द जंगल’ के अलावा दिशा एक इंग्लिश फिल्‍म ‘होलीगार्ड सागा- द पोर्टल ऑफ फोर्स’ भी कर रही हैं। विशाल भारव्‍दाज की शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी स्‍टॉरर एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍म ‘ओ रोमियो’ में भी दिशा पटानी का कैमियो अपीरियंस होगा। यह फिल्‍म अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है।  

लेकिन सबसे खास देखने वाली बात होगी कि अक्षय कुमार के साथ दिशा पटानी के रोमांस को ऑडियंस का किस तरह का रिस्‍पॉंस मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *