राजस्थान में मादक पदार्थों की आपूर्ति रोकने के हर संभव प्रयास करेंगे : डीजीपी शर्मा

Rajasthan-New-DGP-1_V_jpg--442x260-4g

जयपुर, 12 नवंबर (भाषा) राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य में मादक पदार्थों की आपूर्ति पर लगाम लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इसके तहत अंतरराज्यीय सीमा पर निगरानी कर मादक पदार्थों की आपूर्ति से निपटने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं।

शर्मा ने यहां एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के नए कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात की और एएनटीएफ के मिशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एएनटीएफ की कुल 18 चौकियां स्थापित होनी हैं जिनमें से 10 ने काम शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि एएनटीएफ को अपने गठन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा।

डीजीपी ने कहा कि नशे के खिलाफ एक सघन और वृहद् स्तर पर कार्रवाई हो, इसके लिए समन्वित रुख के साथ केंद्रीय और राज्य की अन्य एजेंसियों को साथ मिलकर काम करने की शुरुआत की गई है। अंतरराज्यीय सीमा पर ड्रोन से मादक पदार्थों की आपूर्ति से निपटने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पहले से ही कार्यरत है और राजस्थान पुलिस भी इसके लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मादक पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगे और इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

शर्मा ने बताया कि नशे के विरुद्ध कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जाएगी लेकिन समर्पित इकाई के रूप में एएनटीएफ अपनी पूरी ऊर्जा और समय इस समस्या पर लगाएगी, जिससे कार्रवाई निश्चित ही बेहतर हो सकेगी।

उन्होंने आगाह किया कि ऐसे अपराधी जो नाबालिगों का इस्तेमाल मादक पदार्थों की तस्करी में कर रहे हैं उनके खिलाफ अब नए कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।