बेंगलुरु, 11 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे ने दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर खुफिया विफलता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को अमित शाह को स्वतंत्र भारत का ‘‘सबसे अक्षम गृह मंत्री’’ बताया और उनके इस्तीफे की मांग की।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक यातायात सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।
खरगे ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र की जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘और कितने लोग मारे जाएंगे।’’
कांग्रेस नेता ने देश भर में हुई विभिन्न आतंकवादी घटनाओं का हवाला दिया और अमित शाह के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की।
खरगे ने कहा, ‘‘अमित शाह स्वतंत्र भारत के सबसे अक्षम गृह मंत्री हैं और कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी? दिल्ली, मणिपुर, पुलवामा, पहलगाम – क्या हमारे पास जवाब हैं? गृह मंत्री होने के नाते वह चुनावी मंच पर जाते हैं और कहते हैं कि बांग्लादेशी भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या इसके लिए विपक्ष जिम्मेदार है?’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई जवाबदेही नहीं है। उन्हें (शाह को) अक्सर आधुनिक सरदार पटेल कहा जाता है और बार-बार 56 इंच के सीने का दावा किया जाता है। और कितने लोगों की जान जाने के बाद वह इस्तीफा देंगे?’’
खरगे ने कहा, ‘‘मोदी अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों डर रहे हैं? क्या उन्हें डर है कि उनके गुजरात के राज सबके सामने आ जाएंगे? हर चीज की एक सीमा होती है, वे लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। किसी और देश में ऐसा होता तो गृह मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके होते। और कितने लोग मारे जाएंगे? यह खुफिया तंत्र की विफलता है… उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’’
खरगे ने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘वे आरएसएस-देशभक्त कहां हैं? उन्हें सीमा पर भेज दो। वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, इस स्थिति में उनके पास कहने के लिए क्या है?… ‘आधुनिक सरदार पटेल’ कहां हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए।’’