27 जून 2024 को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास की 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1180 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का दूसरे पार्ट का एलान हो चुका है लेकिन इसके साथ ही मेकर्स ने साफ कर दिया है कि इस बार दीपिका फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी।
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ऐसी दूसरी बड़ी फिल्म है जो दीपिका को मिलने के बाद गंवानी पड़ी । इसके पहले कुछ इसी अंदाज में दीपिका के हाथ से संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास के अपोजिट वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ भी निकल चुकी है।
दीपिका को फिल्म से निकालने के तुरंत बाद ही मेकर्स ने तृप्ति डिमरी को फिल्म के लिए साइन कर लिया । कहा जाता है कि दीपिका ने फिल्म के तेलुगु वर्जन के लिए तेलुगु में अपने डायलॉग डब करने से भी इनकार कर दिया था।
फिल्म ‘स्पिरिट’ से अलग होने के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका का नाम लिए बिना उन पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने फिल्म छोड़ते ही फिल्म की स्क्रिप्ट लीक कर दी। इस कंट्रोवर्सी का दीपिका के करियर पर काफी बुरा असर हुआ।
बैक टू बैक दीपिका के हाथों से दो बड़ी फिल्में निकल जाने के बाद स्वाभाविक रूप से दीपिका के फैंस काफी टेंशन में हैं लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान ‘किंग’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान, अभय वर्मा जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और रानी मुखर्जी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘किंग’ में दीपिका पादुकोण ‘जवान’ (2023) के बाद एक बार फिर कैमियो में नजर आएंगी।
इस बार भी उनका कैमियो फिल्म के लिए बेहद अहम बताया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दीपिका फिल्म ‘किंग’ में सुहाना की ऑनस्क्रीन मां और शाहरुख की एक्स गर्लफ्रेंड की भूमिका निभा रही हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।
दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की टॉप हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढकर एक कई हिट फिल्में की हैं।
शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (2007) के साथ डेब्यू करने के बाद दीपिका उनके साथ, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (2013), ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) और ‘पठान’ (2023) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं। शाहरुख खान और दीपिका की ये जोड़ी अपनी फिल्मों से इतिहास रच चुकी हैं।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन जोड़ी बॉलीवुड में काफी हिट रही है। इनकी जोड़ी पर्दे पर इतनी कंफर्टेबल और खूबसूरत लगती है कि ऑडियंस उनसे जुड़ जाते हैं। इसी वजह से दोनों की केमिस्ट्री सालों से कायम है।
फिलहाल दीपिका के पास फिल्म ‘किंग’ के अलावा एक तेलुगू फिल्म ‘एए 22x ए 6’ है. इसमें वो तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म को ‘जवान’ (2023) फेम एटली डायरेक्ट कर रहे हें।
फिल्म ‘एए 22x ए 6’ दीपिका के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि दीपिका ने इस फिल्म के लिए भी भारी भरकम फीस वसूल की है।
