न्यूयॉर्क, 17 नवंबर (भाषा) न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर में भारतीय प्रवासी समुदाय और अन्य देशों की महिलाओं ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान साड़ी की खूबसूरती, विरासत, कलात्मकता और समुदाय के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण का जश्न मनाया।
इस दौरान रंग-बिरंगी और विभिन्न शैलियों की साड़ियां इस लोकप्रिय स्थल पर छा गईं।
‘साड़ी गोज़ ग्लोबल’ कार्यक्रम के दूसरे संस्करण का आयोजन रविवार को न्यूयॉर्क स्थित परोपकारी संगठन ‘उमा ग्लोबल’ ने न्यूयॉर्क के भारतीय वाणिज्य दूतावास के सहयोग से किया।
उमा ग्लोबल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस वर्ष के उत्सव में भारत, बांग्लादेश, ब्रिटेन, वेस्ट इंडीज, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, अमेरिका के कई शहरों और स्थानीय न्यूयॉर्क निवासियों ने हिस्सा लिया।
न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में काउंसलर (चांसरी प्रमुख) प्रज्ञा सिंह ने साड़ी के गहन सांस्कृतिक इतिहास और विविधता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, “साड़ी दुनिया के सबसे पुराने लगातार पहने जाने वाले परिधानों में से एक है, जिसकी परंपरा हजारों साल पुरानी है। इसकी अनगिनत शैलियां, पहनने के तरीके और कपड़े भारत की असाधारण विविधता और कलात्मक विरासत को प्रतिबिंबित करते हैं।’’
‘साड़ी गोज़ ग्लोबल’ इस विरासत को न्यूयॉर्क शहर के केंद्र में खूबसूरती से जीवंत करता है और दिखाता है कि किस तरह परंपरा विभिन्न संस्कृतियों, पीढ़ियों और भौगोलिक क्षेत्रों को जोड़ सकती है।”
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होकुल के पत्र में कार्यक्रम के विविधता, सशक्तिकरण और सामुदायिक सहभागिता में योगदानों की सराहना की गई।
उमा ग्लोबल की अध्यक्ष डॉ. रीता काकाटी-शाह ने कहा कि यह विशेष कार्यक्रम “हम सभी को जोड़ता है और ऐसा करते हुए महिलाओं, युवाओं की आवाज और साड़ी की सुंदरता का उत्सव मनाता है। टाइम्स स्क्वायर को एक बार फिर संस्कृति, रंग और आत्मविश्वास के समुद्र में बदलते देखना गर्व की बात है।’’
शाह ने असम के रेशम की बुनाई के लिए पहचाने जाने वाले गांव सुआलकुची की पारंपरिक पाट रेशम मेखला छादोर साड़ी पहनी हुई थी।
उमा ग्लोबल न्यूयॉर्क स्थित एक परोपकारी संगठन है, जो शिक्षा, नेतृत्व विकास और अंतर-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।