कांग्रेस 14 दिसंबर को दिल्ली में “वोट चोर गद्दी छोड़’’ महारैली करेगी

0
csdewdss

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) कांग्रेस कथित वोट चोरी और 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में “वोट चोर गद्दी छोड़’’ महारैली का आयोजन करेगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

बीते 18 नवंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक में इस कार्यक्रम के बारे में फैसला किया गया था।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “वोट चोरी आज हमारे लोकतंत्र पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा है। हमारे संविधान को नष्ट करने के इन प्रयासों के खिलाफ पूरे देश में एक संदेश भेजने के लिए कांग्रेस 14 दिसंबर को (दोपहर 1.30 बजे से) दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली आयोजित करेगी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग, जो कभी एक तटस्थ अंपायर था, अब स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण है तथा वह चुनावों में समान अवसर की अवधारणा को पूरी तरह से नष्ट कर रहा है।

उन्होंने कहा, “हमें भारत के हर कोने से करोड़ों हस्ताक्षर प्राप्त हुए हैं, जिनमें फर्जी मतदाताओं को शामिल करने, विपक्ष की ओर झुकाव वाले मतदाताओं को हटाने और बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हेरफेर करने की भाजपा-निर्वाचन आयोग की नापाक रणनीति को खारिज किया गया है।”

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “हम चुप नहीं रहेंगे क्योंकि चुनावी व्यवस्था पर यह हमला हमारी आंखों के सामने हो रहा है। यह महारैली वोट चोरों के चंगुल से भारतीय लोकतंत्र को बाहर निकालने की हमारी लड़ाई की शुरुआत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *