कांग्रेस ‘बोझ’ बन गई है और इसके कारण उसके सहयोगी दल डूब रहे हैं: शिवराज सिंह चौहान

0
Shivraj-Singh-Chauhan-Big-Claim

धमतरी (छत्तीसगढ़), 19 नवंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि यह पार्टी ‘बोझ’ बन गई है तथा इसके कारण उसके सहयोगी दल डूब रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं किस्त वितरित करने के लिए आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि मोदी सरकार में नक्सलवाद और आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हाल में हुए विस्फोट के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ”आज कांग्रेस बोझ बन गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाथ मिलाया और नतीजे देखिए। कांग्रेस एक ऐसा बोझ बन गई है कि जिसके साथ भी जुड़ती है, वह डूब जाती है। राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां तबाही मच जाती है।”

चौहान ने कहा, ”वह (गांधी) कौन से मुद्दे उठाते हैं? वह जनता के मुद्दे नहीं उठाते…राहुल गांधी ने एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) और मतदाता सूची का मुद्दा उठाया। उन्होंने मां का अपमान किया और बिहार ने उन्हें ऐसा तमाचा मारा कि अब वह सांस भी नहीं ले पा रहे और उठ भी नहीं पा रहे।”

विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन आंतरिक कलह का सामना कर रहा है तथा पार्टियां ‘विखंडित और कमज़ोर’ हो रही हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर चुनावी फायदे के लिए देश में घुसपैठ को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।

चौहान ने कहा, ”क्या एसआईआर कोई मुद्दा था? मुझे बताइए, मतदाता सूची सही से बननी चाहिए या नहीं? अगर घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं, तो क्या उनके नाम हटाए जाने चाहिए या नहीं? वे बांग्लादेश से आए थे। यह देश है या धर्मशाला, जहां कोई भी जब चाहे आकर बस सकता है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपना वोट बैंक बनाने के लिए लाखों घुसपैठियों को देश में घुसने देने का पाप किया है।

चौहान के मुताबिक, भाजपा सरकार कहती रही है कि राज्य और केंद्र सरकारें मिलकर छत्तीसगढ़ या देश के किसी भी अन्य हिस्से से घुसपैठियों को बाहर निकाल देगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यहां घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने दावा किया, ”कांग्रेस कहती है, उन्हें आने दो, रहने दो। अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराओ और हमारे संसाधनों का इस्तेमाल करो।”

चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पाप किया है, जिसके परिणाम उसे भुगतने होंगे। कांग्रेस कहीं की नहीं रहेगी।

माओवादी विरोधी अभियानों को लेकर चौहान ने कहा, ”छत्तीसगढ़ के लोग लंबे समय से नक्सली हिंसा से पीड़ित हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सरकार ने नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के लिए एक समय सीमा तय करने का वादा किया था। अब नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी गई है।”

उन्होंने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में खून की नदियां नहीं बहेंगी, गोलीबारी नहीं होगी, कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं रहेगा।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ” भाजपा सरकार का संकल्प है कि आतंकवाद और नक्सलवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारा संकल्प है कि देश में केवल शांति, प्रगति और विकास ही राज करेगा।”

उन्होंने कहा, ”दिल्ली में विस्फोट करने का दुस्साहस करने वाले दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं। अगर वे भूमिगत भी हो जाते हैं, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, उनका पूरा हिसाब लिया जाएगा।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में विष्णु देव साय की सरकार ग्रामीण विकास, कृषि और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए तीन प्राथमिकताएं तय की हैं, जिनमें खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करना और पौष्टिक भोजन तक पहुंच सुनिश्चित करना शामिल है।

चौहान ने कहा कि देश के 80 करोड़ नागरिकों को केंद्रीय योजना के तहत मुफ्त राशन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के दौरान यह कभी नहीं किया गया था।

केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय को राज्य में 2,225 करोड़ रुपये की लागत से 780 गांवों को जोड़ने वाली 2,426 किलोमीटर सड़कों के निर्माण के लिए आवंटन पत्र भी सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *