नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) वित्तीय सेवा और परामर्श समूह चॉइस इंटरनेशनल लि. की अनुषंगी इकाई चॉइस कंसल्टेंसी सर्विसेज ने परामर्श कंपनी अयोलीजा कंसल्टेंट्स प्राइवेट लि. में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की घोषणा की है।
मुंबई स्थित चॉइस इंटरनेशनल ने वित्तीय विवरण का खुलासा किए एक बयान में यह जानकारी दी। अयोलीजा कंसल्टेंट्स देश और विदेशों में रेलवे और मेट्रो, सड़क और राजमार्गों, और शहरी बुनियादी ढांचे पर विशेष परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी वर्तमान में अपने भागीदारों के साथ 200 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर का प्रबंधन करती है। इनमें से लगभग 69 प्रतिशत परियोजनाएं समय-आधारित भुगतान अनुबंधों पर चल रही हैं, जिससे लगातार मासिक राजस्व सुनिश्चित होता है।
अयोलीजा की मजबूत तकनीकी विशेषज्ञता, विविध ग्राहक आधार और परियोजना क्रियान्वयन के बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड के साथ चॉइस कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (सीसीएसपीएल) की देश भर में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए सेवाएं देने को लेकर क्षमता बढ़ेगी।
चॉइस इंटरनेशनल लि. के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण पोद्दार ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण हमारे सार्वजनिक क्षेत्र के परामर्श व्यवसाय का विस्तार करने, दीर्घकालिक मूल्य सृजित करने और वैश्विक स्तर पर प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र विकास परियोजनाओं में भागीदारी के माध्यम से राष्ट्र के विकास में योगदान देने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस लेनदेन के साथ, सीसीएसपीएल परामर्श और सलाहकार मंच के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी…।’’