राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना

0
2025_4image_17_33_137315913522

जयपुर, दो नवंबर (भाषा) राजस्थान के कई इलाकों में नए मौसमी तंत्र के असर से बारिश होने का अनुमान है।

मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार सोमवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर एवं कोटा संभाग के कुछ भागों में तीन-चार नवंबर को बादल गरजने के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।

मौसम केंद्र ने बताया कि राज्य के अधिकतर भागों में पांच नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में दो सो चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।

रविवार सुबह तक के पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। इस दौरान चित्तौड़गढ़ में केवल एक स्थान पर एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में (35.9 डिग्री सेल्सियस) जबकि न्यूनतम तापमान नागौर में (12.5 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *