सावधानी आवश्यक है सौंदर्य प्रसाधनों के उपयोग में

cfdedcdsz

सौंदर्य प्रसाधनों का बढ़ता क्रेज युवतियों को विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित करता है। ये प्रसाधन जहां सुंदरता व लावण्य प्रदान करते हैं, वहीं इनमें मिले रसायन त्वचा को क्षति भी पहुंचाते हैं, इसलिए इनको प्रयोग में लाते समय निम्न बातों का ध्यान रखें।
¯ सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि वे कहीं आपकी त्वचा पर कोई हानिकारक प्रभाव तो नहीं छोड़ रहे, इसलिए अपनी त्वचा पर उस प्रसाधन का हल्का सा प्रयोग करके देखें। अगर आपको खुजली या जलन महसूस हो तो समझ लें कि वह प्रसाधन आपकी त्वचा के लिए ठीक नहीं और उसका इस्तेमाल न करें।
¯ विज्ञापनों से प्रभावित होकर प्रसाधन न खरीदें। अपनी त्वचा के अनुसार व अच्छी कंपनी के उत्पाद ही खरीदें। अच्छी कंपनी के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी का भी ध्यान रखें। अपनी किसी सहेली से भी राय ले सकती हैं जो उसका प्रयोग कर रही हो।
¯ सोने से पूर्व मेकअप अवश्य उतारें। अगर यह प्रसाधन त्वचा पर लगे रहेंगे तो त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाएंगे और त्वचा पर दाने व मुंहासे निकल आएंगे।
¯ मेकअप उतारते समय ध्यान रखें कि त्वचा को जोर-जोर से न रगड़ें। इससे त्वचा झुर्रियों का शिकार हो जाएगी। हमेशा नरम हाथों से चेहरे को साफ करें। हो सके रुई के फाहे को दूध में भिगोकर मेकअप साफ करें।
¯ गहरे फाउंडेशन का प्रयोग न करें। फाउंडेशन की जगह सूखा पाउडर लगायें। फाउंडेशन से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं।
¯ युवावस्था में तो मेकअप भारी भी हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता परन्तु उम्र बढ़ने के साथ मेकअप का प्रयोग कम कर दें। गाढ़ा मेकअप चेहरे को कुरूप बनाता है।