नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को व्यापार बोर्ड (बीओटी) की बैठक होगी। इस बैठक में अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी-भरकम शुल्कों के बीच भारत के निर्यात को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
वाणिज्य मंत्री की अध्यक्षता वाले इस बोर्ड में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि तथा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं।
बैठक में निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्य निर्यात क्षेत्र को लेकर अपनी राय रखेंगे।
अधिकारी ने बताया, ”व्यापार बोर्ड की बैठक 25 नवंबर को हो रही है।”
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका के ऊंचे शुल्कों के कारण अक्टूबर में देश का निर्यात 11.8 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 34.38 अरब डॉलर रह गया। व्यापार घाटा रिकॉर्ड 41.68 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसका मुख्य कारण सोने का आयात अचानक बढ़ना रहा।
भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत जारी है। इस समझौते का पहला चरण जल्द ही घोषित हो सकता है, जिससे शुल्क संबंधी मुद्दे का समाधान हो सकेगा।
व्यापार बोर्ड सरकार को विदेश व्यापार नीति पर सलाह देने के लिए व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से चर्चा का मंच देता है।