नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों की शनिवार को घोषणा के बाद, तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार संसद का सामना करने से डर रही है।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू द्वारा शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा के ठीक बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ब्रायन ने सरकार पर निशाना साधा।
ब्रायन ने ‘एक्स’ पर कहा, “संसद का डर सता रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम को संसद का सामना करने से डर लगता है।’’
उन्होंने कहा: “15 दिवसीय शीतकालीन सत्र की घोषणा की गई है। यह संदिग्ध रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है।”
संसद का शीतकालीन सत्र एक से 19 दिसंबर तक आयोजित होगा।