नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) पर्यावरण अनुकूल अल्युमीनियम पैकेजिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली अमेरिकी कंपनी बॉल कॉरपोरेशन आंध्र प्रदेश के श्री सिटी स्थित अपने संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए छह करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 532.5 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।
बॉल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह निवेश ”एशिया के सबसे तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजारों में से एक में बढ़ती ग्राहक मांग को पूरा करने और क्षेत्रीय आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”
बॉल कॉरपोरेशन ने 2024 में महाराष्ट्र के तलोजा स्थित अपनी कैन निर्माण सुविधा में लगभग 5.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 488 करोड़ रुपये) का निवेश किया था।
बॉल बेवरेज पैकेजिंग की वरिष्ठ अधिकारी मैंडी ग्ल्यू ने कहा कि भारतीय बाजार में इन दो निवेशों के अलावा कंपनी वृद्धि को समर्थन देने के लिए और निवेश संभावनाओं की तलाश कर रही है।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ब्रांड और उपभोक्ता एल्युमीनियम पैकेजिंग को चुन रहे हैं।
बॉल का निवेश सीधे तौर पर भारतीय पेय कैन बाजार के विकास में सहायक है, जिसके अगले पांच वर्षों में सालाना 10 प्रतिशत से अधिक तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।