जयशंकर के साथ वार्ता को लेकर बहुत उत्सुक हूं: ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री

0
d2wde2q

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर के साथ 16वीं ‘‘विदेश मंत्री फ्रेमवर्क वार्ता’’ की सह-अध्यक्षता करने के लिए बुधवार शाम यहां पहुंचीं।

वॉन्ग ने कहा कि वह जयशंकर के साथ “और भी महत्वाकांक्षी, भविष्य पर केंद्रित एजेंडे” पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री बृहस्पतिवार को यहां हैदराबाद हाउस में जयशंकर से मुलाकात करेंगी।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग का नयी दिल्ली आगमन पर हार्दिक स्वागत है, जहां वह विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ 16वीं ‘‘विदेश मंत्री फ्रेमवर्क वार्ता’’ की सह-अध्यक्षता करेंगी। यह यात्रा भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।”

जायसवाल ने वोंग के दिल्ली पहुंचने की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *