अपने ग्‍लैमर से कहर ढाती हैं अनिता हसनंदानी

zxcdsaw

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार अनिता हसनंदानी ने एक से बढ़कर एक हिट सीरियल्स में काम किया है।

साल 1998 में टीवी शो ‘इधर उधर’ और साल 1999 में फिल्‍म ‘ताल’ से सिल्‍वर स्‍क्रीन पर डेब्‍यू करने के बाद जब अनीता ने टीवी शो ‘कभी सौतन कभी सहेली’ (2001-2002) में तनुश्री का किरदार निभाया, उन्हें जबर्दस्‍त लोकप्रियता मिली।

तनुश्री के किरदार में अनिता बेहद गॉर्जियस और  स्टाइलिश नजर आईं। उन्‍होंने अपने स्टाइल और ग्लैमर के साथ अपनी मासूमियत   से ऑडियंस के दिलो दिमाग पर जबर्दस्‍त धाक जमा ली। उनके किरदार और एक्टिंग स्किल्स की काफी सराहना हुई थी और लोगों ने उन्हें बेशुमार प्यार दिया था।

‘ये है मोहब्बतें’ (2013-2019), ‘नागिन 3’ (2018-2019), ‘नागिन 4’ (2020), ‘नागिन 6’ (2023), ‘ रहे ना रहें हम’ (2023) और ‘सुमन इंदौरी’ (2024-2025) से अनिता ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

अनिता हसनंदानी को आखिरी बार इस साल जी टीवी के रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ (2025) में देखा गया। इस शो में उन्‍होंने जैकी श्रॉफ की बेटी, कृष्णा श्रॉफ को हराकर विनर का खिताब अपने नाम किया था।

हर आउटफिट में अनिता का लुक क्लासी लगता है। उनका हर पहनावा और लुक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है जिसे फैंस भी बहुत पसंद करते हैं। 

इंडियन हो या वेस्टर्न, हर आउटफिट में अनिता हसनंदानी अपने हुस्न की बिजलियां गिराती हैं। अपनी खूबसूरती से वह सभी को मुरीद बना लेती हैं। एक्टिंग और फैशन दोनों में ही वह अव्वल नजर आती हैं।

अनिता हसनंदानी ने टीवी के अलावा हिदी और साउथ की लगभग हर भाषा की फिल्मों में भी काम किया है लेकिन बॉलीवुड हो या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री उन्हें वो नाम और शोहरत नहीं दिला पाई जो उन्हें टीवी इंडस्ट्री से मिली।

प्रोफेशनल लाइफ के साथ–साथ अनिता अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने एजाज खान को डेट किया था लेकिन बाद में साल 2013 में उन्होंने रोहित रेड्डी संग सात फेरे लिए। फरवरी 2021 में अनिता एक बेटे की मां बनी।