नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज राइट इश्यू के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी यह राशि अपने बुनियादी ढांचा उपक्रमों के व्यापक विस्तार के लिए जुटा रही है।
अदाणी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने ‘कंपनी के पात्र शेयरधारकों को राइट इश्यू के जरिये 25,000 करोड़ रुपये तक के एक रुपये अंकित मूल्य वाले आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।’’