नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने रेलवे (आरईएमसीएल) की चौबीस घंटे नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति को लेकर जारी निविदा में 130 मेगावाट क्षमता के लिए सफल बोली लगायी है।
आरईएमसीएल लि. राइट्स लि. और रेल मंत्रालय का संयुक्त उद्यम है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, एक्मे सोलर ने बोली 4.35 रुपये प्रति यूनिट की दर से लगायी।
बयान के अनुसार, आरईएमसी लिमिटेड (आरईएमसीएल) की 24 घंटे 1,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए जारी निविदा में एक्मे सोलर 130 मेगावाट के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है।
यह बोली अंतिम उपयोगकर्ता… भारतीय रेलवे द्वारा बिजली की खरीद के लिए है। रेलवे अपनी विशिष्ट भार आवश्यकताओं के कारण पूरे दिन एक समान बिजली की जरूरत होती है।
रेलवे बिना किसी मध्यस्थ के सफल बोलीदाताओं के साथ प्रत्यक्ष बिजली खरीद समझौता (पीपीए) करेगा।
सफल बोली के तहत, एक्मे सोलर को अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली से जुड़ी परियोजनाओं से नवीकरणीय ऊर्जा, प्रेषण योग्य स्रोतों और/या ऊर्जा भंडारण प्रणालियों (ईएसएस) के साथ आपूर्ति करनी होगी ताकि निविदा दस्तावेज में निर्धारित दायित्वों के अनुरूप, चौबीस घंटे स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।