एक्सेल ने गूगल एआई फ्यूचर्स फंड के साथ हाथ मिलाया

0
1764053139LRPBR6OLEZP27PVUMJ7GTJNTME

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) वैश्विक उद्यम कंपनी एक्सेल ने गूगल एआई फ्यूचर्स फंड (एआईएफएफ) के जरिये गूगल के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी उसके एटम्स कार्यक्रम के तहत 2026 एआई कोहोर्ट को पेश करने के लिए की गई है।

इस गठजोड़ के तहत एक्सेल और गूगल भारत में फ्रंटियर एआई कंपनियां बनाने वाले संस्थापकों में सह-निवेश करेंगी।

एक बयान के मुताबिक, इसे भारत और दुनिया के लिए एआई कंपनियां बनाने वाले भारतीय प्रवासी संस्थापकों तक भी बढ़ाया जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘गूगल का यह अपनी तरह का पहला सहयोग भारतीय एआई निर्माताओं में पूंजी और भरोसा बढ़ाएगा और भारत के एआई पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण होगा।

2026 एटम्स एआई कोहोर्ट हर स्टार्टअप को 20 लाख डॉलर तक के सह-निवेश के साथ समर्थन करेगा। एक्सेल हर कंपनी में 10 लाख डॉलर तक का निवेश करेगी और इसे गूगल एआई फ्यूचर्स फंड (10 लाख डॉलर तक) के समान करेगी। इससे भारतीय एआई स्टार्टअप की मौजूदा रफ्तार और बढ़ेगी, और उनकी वैश्विक पहचान बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *