चीन ने अपने नवीनतम विमानवाहक पोत को बेड़े में शामिल किया

0
nk02

बैंकॉक, सात नवंबर (एपी) चीन ने अपने नवीनतम विमानवाहक पोत को व्यापक समुद्री परीक्षणों के बाद आधिकारिक रूप से बेड़े में शामिल कर लिया है। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह नया पोत दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना को अपनी समुद्री सीमाओं से भी आगे अपनी शक्ति को बढ़ाने में मदद करेगा।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने शुक्रवार को बताया कि फुजियान नामक इस विमानवाहक पोत को बुधवार को हैनान द्वीप के सान्या बंदरगाह पर एक समारोह में सेवा में शामिल किया गया, जिसमें चीन के शीर्ष नेता शी चिनफिंग ने भाग लिया।

फुजियान चीन का तीसरा विमानवाहक और पहला ऐसा पोत है जिसे पूरी तरह चीन ने स्वयं डिजाइन और निर्मित किया है।

यह विमानवाहक पोत अब तक शी चिनफिंग के नेतृत्व में चल रहे चीन के व्यापक सैन्य आधुनिकीकरण और विस्तार अभियान का सबसे स्पष्ट उदाहरण माना जा रहा है। शी का लक्ष्य है कि चीन की सेना 2035 तक पूरी तरह आधुनिक और मध्य सदी तक “विश्व स्तरीय” बन जाए। अधिकांश विश्लेषक मानते हैं कि इसका मतलब है कि चीन ऐसी सैन्य क्षमता हासिल करना चाहता है जो अमेरिका की सेना के बराबर हो।

इसके साथ ही बीजिंग ने अमेरिकी नौसेना और उसके विशाल विमानवाहक पोत बेड़े तथा वैश्विक सैन्य ठिकानों के नेटवर्क के साथ अपनी सैन्य शक्ति के अंतर को थोड़ा और कम करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *