नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उनकी शिक्षाओं को याद किया।
राधाकृष्णन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री गुरु नानक देव जी का जीवन और शिक्षाएं सत्य, समानता, करुणा और निस्वार्थ सेवा के शाश्वत मूल्यों से दुनिया को प्रकाशित करती रहेंगी।’’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक का दिव्य संदेश समय से परे है और यह मानवता को शांति, धर्म तथा सद्भाव के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पवित्र अवसर हम सभी को एकता और सार्वभौमिक भाईचारे के बंधन को मजबूत करने तथा सभी के कल्याण और प्रगति के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करे।’’