योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया

0
fxedsxz

लखनऊ, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए पुलिस की तारीफ की और ड्यूटी के दौरान प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को सरकार की तरफ से लगातार मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर प्रदेश पुलिस के उन तीन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने एक सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच बदमाशों से मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के इन तीनों पुलिस कर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हम आज देश के उन सभी शहीद पुलिसवालों को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए हैं जिन्होंने देश की सेवा में अपनी जान कुर्बान कर दी और ड्यूटी के प्रति मिसाल कायम की।’’

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देता हूं। मैं उनके परिवारों को भी भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी।’’

प्रयागराज में हाल ही में हुए महाकुंभ का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय और दूसरे सुरक्षा बलों के साथ मिलकर ‘‘बहुत ज़्यादा लगन और अनुशासन’’ दिखाया और सुरक्षा व व्यवस्था के ऊंचे मानदंड स्थापित किए।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘पिछले एक साल में राज्य के तीन पुलिस कर्मियों ने काम करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी है। इसमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, जौनपुर पुलिस के मुख्य कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह और गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट के कांस्टेबल सौरभ कुमार शामिल हैं।’’

उन्होंने उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सरकार और पुलिस बल की कोशिशों के नतीजे अब दिखने लगे हैं।

इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों की सेवा और कर्तव्यनिष्ठा समाज के लिए एक आदर्श मॉडल है।

उनकी यह टिप्पणी पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर आई। उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी।

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर ड्यूटी के दौरान अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले सभी अमर बलिदानी पुलिस कर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश पुलिस कार्मिकों की सेवा और कर्तव्यनिष्ठा समाज के लिए एक आदर्श मॉडल है। उनका बलिदान राष्ट्र की आत्मा में अमिट प्रकाश बनकर सभी को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद।’’

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी जनता की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को याद किया।

मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश की सुरक्षा व जनसेवा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिसकर्मियों को पुलिस स्मृति दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।’’

उन्होंने कहा, ‘‘‘उनका साहस, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। जय हिन्द।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *