विश्व बैंक दिसंबर तक अमरावती राजधानी परियोजना के लिए 20 करोड़ डॉलर और जारी करेगा

0
2025_10image_12_58_183977830worldbank

अमरावती, 23 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विश्व बैंक इस साल के अंत तक 20 करोड़ डॉलर की दूसरी किस्त जारी कर देगा।

विश्व बैंक ने अमरावती कैपिटल के पहले चरण के विकास के लिए 80 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है।

विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए कुल 160 करोड़ डॉलर (13,600 करोड़ रुपये) देने की प्रतिबद्धता जताई है। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार विकास के पहले चरण के लिए अपनी ओर से प्रतिबद्ध 15,000 करोड़ रुपये में से 1400 करोड़ रुपये देगी।

प्रमुख सचिव (नगर प्रशासन एवं शहरी विकास) एस. सुरेश कुमार ने बताया कि अपनी प्रतिबद्धता के तहत विश्व बैंक पहले ही 20.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर जारी कर चुका है, जिसमें से लगभग 50 प्रतिशत राशि विभिन्न कार्यों पर खर्च की गई है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि लगभग 1800 करोड़ रुपये या कुछ ऐसा ही उन्होंने पहले ही जारी कर दिया है। मुझे लगता है कि हमने उसमें से अब तक केवल 50 प्रतिशत से भी कम खर्च किया है। दिसंबर से पहले हमें अगली किस्त मिल जानी चाहिए। यह लगभग इतनी ही राशि होगी।

एक बार जब राज्य सरकार ऋण की पहली किस्त (20.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का 75 प्रतिशत खर्च कर देगी, तो वह अगला बिल जारी कर सकेगी ताकि विश्व बैंक राशि जारी कर सके।

अधिकारी ने कहा कि विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक के दल अमरावती में हर महीने नियमित रूप से निरीक्षण करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *