बेंगलुरु, 21 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आर. अशोक ने मंगलवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर “कर चोरी” का आरोप लगाया और कहा कि बेंगलुरु के बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए काम किया जाना चाहिए, न कि बहानेबाजी।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अशोक ने एक ‘सिटिजन फोरम’ के पत्र का हवाला देते हुए सरकार पर हमला बोला, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से हस्तक्षेप करने और ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (जीबीए) को निवासियों से संपत्ति कर न वसूलने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था।
पत्र में शिकायत की गई थी कि उनके इलाके में “अवैज्ञानिक व अधूरे” नगर कार्यों के कारण जलभराव हुआ है और सड़कों की स्थित खराब है।
कर चोरी के आरोप को भाजपा और चुनाव आयोग पर लगाए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोप के जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है।
अशोक ने ‘एक्स’ पर लिखा, “राहुल गांधी जी, बेंगलुरु का नया नारा है: कांग्रेस कर चोर है!”
उन्होंने कहा कि सरकार कर तो वसूल रही है, लेकिन सड़कें या नालियां नहीं बनवा रही है।
अशोक ने लिखा, “मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार की उदासीनता के कारण, बेंगलुरु के निवासी तंग आ चुके हैं और मांग कर रहे हैं: यह कर चोरी बंद करो!”